युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। घरेलू विवाद बना खुदकुशी का कारण, भाई व पत्नी से हुई थी कहासुनी
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। गृह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिस घर में मंगल गीतों की आवाज सुनाई दे रही थी, वहां अब रोने बिलखने की चीखें सुनाई दे रही हैं।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दानपुर निवासी सोमबीर पुत्र सालिगराम रविवार की शाम शराब पीकर घर आया था। इस पर उसके भाई व पत्नी से कहासुनी हो गई, पत्नी ने उसे समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह पत्नी पर ही हमलावर हो गया और मारपीट कर दी। परिजनों के मुताबिक इसके बाद वह गुस्सा होकर घर से बाहर चला गया। रात भर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह परिजनों ने उसकी खोजबीन की। खोजबीन करते हुए पड़ोस के खंडहर नुमा घर के अंदर पहुंचे, जहां युवक का शव फंदे पर लटकता हुआ देख कर चीखपुकार मच गई। मामले की सूचना पर चौकी पुलिस के साथ सीओ सहसवान सीपी सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक सोमवीर शराब के नशे में घर पहुंच कर विवाद करता था। जिससे परिवार के लोग उसके उत्पात से परेशान हो गए थे ।इसी को लेकर भाइयों पत्नी से कहासुनी हो गई। युवक ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि मृतक सोमबीर की बहन की बरात 14 मई को आनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया घरेलू विवाद के
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984