हल्के पर तैनात सिपाही ने छेड़खानी से पीड़ित महिला की तहरीर कोतवाली के बाहर ही ले ली और दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास कराने लगा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 प्रभारी निरीक्षक के पास तक नहीं जाने दिया पीड़ित महिला को हल्के के सिपाही ने।

सहसवान। क्षेत्र के एक ग्राम की रहने वाली महिला अपने पति को खेत पर खाना देने जा रही थी तभी ग्राम के ही नन्हे,उस्मान,गुफरान,गुलशेर को नामजद करते हुए कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है प्रार्थना पत्र में महिला के पति ने बताया है की ग्राम के ही दबंग लोगों ने प्रार्थी की पत्नी को पकड़ लिया और अश्लीलता करते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे तभी ग्राम के ही कुछ लोग आ गए उन्होंने ललकारा तो मुल्जीमान मौके से फरार हो गए पीड़िता को लेकर उसका पति कोतवाली सहसवान आया तो हल्के पर तैनात सिपाही ने कोतवाली के बाहर ही महिला की तहरीर ले ली उसे अंदर तक नहीं जाने दिया जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश है कि फरियादी फरियाद लेकर अगर कोतवाली में आता है तो उसको पीली रसीद दी जाएगी आखिर जब सिपाही ही बाहर ही तहरीर ले लेंगे तो कोतवाली के अंदर फरियादी किस तरह प्रभारी निरीक्षक को अपनी समस्या सुना पाएगा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!