गंगा एक्सप्रेस वे: निनमा में ग्रामीणों ने रुकवाया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

वजीरगंज। बिसौली तहसील के गांव निनमा में नए सिरे से पैमाइश के बाद बृहस्पतिवार को गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भूमि समतलीकरण का काम फिर से शुरू हुआ। ग्रामीणों ने गलत स्थान पर काम शुरू करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और काम रुकवा दिया। सूचना पर लेखपाल सज्जाद हुसैन राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पता लगा कि नए सिरे से पैमाइश के बाद भी कार्यदायी संस्था ने गलत निशानों के हिसाब से काम शुरू किया है।
मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाला 595 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे बदायूं में करीब 95 किमी दूरी तय करेगा। एक्सप्रेस-वे बिसौली, बिल्सी, सदर और दातागंज तहसीलों के 85 गांवों से होता हुआ गुजरेगा। इनमें बिसौली के सबसे ज्यादा 38 गांव हैं। दातागंज के 27, बदायूं के 18 और बिल्सी के दो गांव शामिल हैं। दस अप्रैल को एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए भूमि समतलीकरण का काम शुरू होने के साथ ही विरोध होने लगा। लगभग सभी स्थानों पर विरोध हुआ। किसानों ने गलत निशान लगाकर समतलीकरण शुरू कराने का आरोप लगाते हुए शिकायतें कीं, इसके बाद प्रशासन ने राजस्व टीमों का गठन कर नए सिरे से पैमाइश करा कर निशान लगवाए। बृहस्पतिवार को बिसौली तहसील के तहत वजीरगंज के गांव निनमा में काम शुरू किया गया। यहां किसान विरोध में उतर आए।
दरअसल कार्यदायी संस्था एसजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड ने नई पैमाइश के स्थान पर पुराने लगाए निशानों पर ही काम शुरू कर दिया। सूचना पर लेखपाल गांव पहुंचे। लेखपाल सज्जाद हुसैन का कहना है कि राजस्व विभाग की पैमाइश के हिसाब से काम शुरू न कराकर गलत स्थानों पर शुरू करा दिया गया। विरोध करने वालों में देवराज, रामौतार, नसुवत सिंह, हेमराज, अमर सिंह, राजवीर, नरपत, बनवारी, प्रेम शंकर, माखन नत्थू लाल, उर्मिलेश, विनोद आदि रहे।

निनमा में एक्सप्रेस-वे को लेकर ग्रामीणों के विरोध की बात पता लगी है। राजस्व टीमों की पैमाइश सही है। इस संबंध में लेखपाल ने पूरी जानकारी दी है। जिस जमीन का एक्सप्रेस-वे के लिए बैनामा कराया गया है उसी पर काम होना चाहिए। मामले को दिखवाया जा रहा है। ज्योति शर्मा, एसडीएम बिसौली

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!