एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया ने 50 किलो आटा संग खाद्य पदार्थ मृतक किसान के घर पहुंचाया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता एसएम न्युज24 सहसवान- बदायूं 9719216984
उन्होंने किसान के बेटे अमरजीत को सांत्वना देते हुये हौंसला रखने को कहा। कहा कि प्रशासनिक अफसर परिवार के साथ है।
बदायूँ। किसान के मौत से परिवार में मचे कोहराम को देख एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया भी भावुक दिखाई दी। उन्होंने किसान के बेटे अमरजीत को सांत्वना देते हुये हौंसला रखने को कहा। कहा कि प्रशासनिक अफसर परिवार के साथ है। वह सरकारी सहायता के अलावा हर स्तर पर व्यक्तिगत मदद करेंगी। उन्होंने किसान के परिवार को तत्काल मदद के लिये 50 किलो आटा, तेल, रिफाइंड, चीनी, चावल आदि खाद्य पदार्थ घर तक पहुंचवाने का बंदोबस्त कराया। इसके साथ ही उनके पिता की मौत को लेकर अफसोस जाहिर किया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्हें किसी हाल में बक्शा नहीं जायेगा।
एसडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया ने किसान के परिवार से हमदर्दी जताते हुये पूरे मामले की गहनता से पूछताछ की। जिसके बाद पिता की मौत से रो बिलख रही तीनों बेटियों को गले लगाया और उन्हें पानी पिलाया। उन्होंने बेटियों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो पता चला कि किसान की तीनों बेटियां पढ़ रही है। जिसके चलते उन्होंने तीनों को अपनी-अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिये कहा। जल्द ही मदद करायी जायेगी।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता एसएम न्युज24 सहसवान- बदायूं 9719216984