भीलवाडा भाजपा के अल्पसंख्यक जिलामंत्री अख्तर खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खान ने कहां की भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है और भाजपा की नीतियों से आज देश मे ये हालात पैदा हुवे है। में एक मुस्लिम हु और ऐसी मुस्लिम विरोधी पार्टी का हिस्सा नही बनना चाहता जो मेरे धर्म के खिलाफ हो। भाजपा के ये नीतियां देश मे गृहयुद्ध को स्थिति उत्पन्न कर रही है। खान ने कहा कि में आप सभी को सूचित करता हु , कि में आज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ l जिस पार्टी के लोग हमेशा से मुसलमानों के खिलाफ बोलते आ रहे है हम तब तक तो चुप थे! पर अब बात हमारे प्यारे नबी आका मोहम्मद सल्लाहो अलेह व सल्लम की शान के खिलाफ हुई है l और हमे अफसोस है कि हम एक ऐसी पार्टी का हिस्सा रहें है जो कि हमारे नबी की बेहुरमति (गुस्ताखी) करते आ रहे कार्यकर्ताओ पर लगाम लगाने मे सक्षम नहीं है l अब प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त के बाहर है । इस लिए में पार्टी का किसी भी तरह से समर्थन नहीं कर सकते हु और न ही इसका सदस्य बनकर रह सकता हु l हमारा ज़मीर हमें गँवारा नहीं देता ।इतना सब होने के बाद भी अगर हम भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनकर या इसका सपोर्ट करते रहे तो मुझसे बड़ा गुनाहगार कोई नही होगा। में अब आप सभी से गुजारिश करता हूँ कि आप सब भी भारतीय जानता पार्टी का बायकॉट करे और हमारे प्यारे नबी से मोहब्बत होने का सबूत दे।