अमेरिकी विदेश मंत्री ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में आतंकवादियों के समर्थन में सीरिया की क़ीननी सरकीर और उसके सहयोगियों पर राजनीतिक और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका और उसके सहयोगियों का समर्थन प्राप्त तकफ़ीरी आतंकवादियों को लगातार मिल रही पराजय से बौखलाए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सीरिया की क़ानूनी सरकार और आतंकवादियों से लड़ रहे देशों को धमकी देते हुए कहा है कि अगर सीरिया में सक्रिय आतंकियों के ख़िलाफ़ सैन्य कार्यवाही नहीं रोकी गई तो वॉशिंग्टन उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगा। बग़दाद पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, माइक पोम्पियो ने अपने एक बयान के ज़रिए धमकी दी है कि, अमेरिका सीरियाई सरकार और इदलिब एवं हलब में जारी सैन्य ऑपरेशन का समर्थन करने वाले देशों के ख़िलाफ़ कड़े से कड़े राजनयिक और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने दावा किया कि सीरियाई सेना और उसके सहयोगी सीरिया में शांति स्थापित करने के रास्ते में रुकावटें पैदा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने यह नहीं बताया कि सीरियाई सरकार और उसके सहयोगियों द्वारा आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सैन्य ऑपरेशन से शांति स्थापना में किस तरह की रुकावट पैदा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि सीरिया के इदलिब प्रांत में युद्ध विराम के संबंध में तुर्की और रूस के बीच हुए समझौते के बावजूद इन क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादी गुट लगातार इन इलाक़ों की आम जनता को निशाना बनाकर युद्ध विराम को उल्लंघन कर रहे हैं।
Related Posts