मसौली बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी परिनिर्वाण दिवस के मौके पर गुरुवार को मसौली चैराहा पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जल संरक्षण गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामखेलावन लोधी ने कार्यकर्ताओ से कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत सरकार की कल्याणकारी योजनाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता मिशन, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प एव ,जल संरक्षण, प्रधानमंत्री आवास, सौचालय उज्ज्वला, किसान ऋण माफी योजना, सौभाग्य योजना, पेंशन, सामूहिक विवाह, आयुष्मान योजना, पर्यावरण, धारा 370, राम मन्दिर निर्माण आदि की चर्चा लाभार्थियों के घर-घर जाकर करे तथा उनके विचार और फीडबैक ले। गोष्ठी में जल संरक्षण विषय के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर पिछड़ा मौर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी, महामंत्री शशि कुमार गुप्ता, वीरेंद्र, विकास, अनुराग, प्रभाकर, अनिल केसरवानी, मुन्ना, रामराज, जय राम, अनिल वर्मा, पवन वर्मा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता