मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में बीती रात्रि एक नवविवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव का पँचनांमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुड़ी गांव निवासी आदित्य चैधरी की 21 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी ने बीती रात्रि घर के कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अपने परिजनों से अलग पति के साथ रहती थी तथा पति आदित्य चैधरी सफेदाबाद स्थित शालीमार पैराडाइज में सीसीटीवी ऑपरेटर के रूप में काम करता है। वुधवार की शाम करीब 6 बजे आदित्य चैधरी अपने काम पर चला गया था और रात्रि में लक्ष्मी ने कमरे की छत में लगे हुक से साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार की सुबह जब आदित्य चैधरी घर वापस आया तो छत से लटकते शव को देखकर घर परिवार एव थाने पर सूचना दी । मृतका का विवाह गत वर्ष 3 मार्च को हुआ था। घटना की सूचना पर आये मृतका के पिता सन्तोष कुमार उर्फ झब्बू पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम अजवा पोस्ट उस्मानपुर थाना कोठी की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता