महीनों से डबडबा भरी नाली, महीनो नही होती सफाई

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

फतेहपुर, बाराबंकी। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए गांव व शहरों को पूरी तरह से साफ स्वच्छ बनाने के लिए जगह – जगह कोड़ेदान व नालियों का निर्माण  करा रही है जिससे पूरे भारत को स्वच्छ बनाया जा सके, लेकिन , तहसील फतेहपुर के कस्बा सिहाली चैक चैराहे निकट की नाली को देखकर ऐसा लगता है कि काम जमीनी स्तर पर नही सिर्फ कागजों तक ही हो रहा है,कई महीनों से नहीं हुई है नाली की सफाई आखिर कहा है सफाई कर्मचारी, नालियों में भरी गंदगी से कभी भी फैल सकती है बीमारी,आखिर कब होगी सफाई कब मिलेगा आश्वासन, क्या सफाई कर्मचारी व अधिकारी प्रधानमंत्री के सपने को तार तार करने में लगे, या बीमारी फैलने का इंतजार कर रहे है।

 

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

 

 

 

Don`t copy text!