शराब पीने के दौरान दो युवकों की हुई मौंत,परिजनों व क्षेत्र के लोगो ने ठेके पर काटा हंगामा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

परिजनों ने लगाया शराब मिलावटी होने का आरोप, तीन दुकानें सील।

बदायूं। उझानी मे दो युवकों की शराब पीने के चंद घंटे मे ही शुक्रवार को मौत हो गई। दोनों युवकों ने दोपहर में शराब पी थी। परिजनों व क्षेत्र के लोगों का आरोप है। कि वहां मौजूद ठेके पर बिक रही शराब मिलावटी है। भीड़ ने ठेके पर हंगामा किया तो एसडीएम समेत एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान मौके पर जा पहुंचे। फिलहाल तीन ठेकों की शराब व बीयर की सैंपलिंग की गई है। जबकि दुकानें सील करने की प्रक्रिया भी अमल में लाई गई है। वहीं शव पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं।

मामला उझानी कोतवाली इलाके के कछला कस्बा का है। यहां रहने वाला अखिलेश शराब पीने का आदि था। शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वह शराब पीकर घर लौटा और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। परिजन उसके शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान वहां हलवाई की दुकान पर काम करने वाला पिंटू भी काल का ग्रास बन गया। अचानक दो लोगों की शराब पीकर मौत के बाद लोगों का शक गहराना लाजिमी था। नतीजतन लोगों ने ठेके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि ठेकों पर पूरे दिन बिक्री हुई थी लेकिन मौत केवल दो लोगों की हुई है।
कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को रफादफा करने में लग गई। वजह थी कि शराब माफिया यहां सक्रिय हो चुका था। चूंकि पूरे जिले में सिंडीकेट हावी है। ऐसे में पुलिस माफिया की सरपरस्त बन बैठी। हालांकि बाद में अफसर पहुंचे तो शव कब्जे में ले लिए गए। वहीं भीड़ को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

सरकारी व्यवस्था के तहत एक व्यक्ति के पास एक ठेका होना चाहिए लेकिन यहां सिंडीकेट हावी हो गया है। नतीजतन अनुज्ञापी वही रहता है लेकिन संबंधित दुकान का संचालन माफिया करता है। जो अनुज्ञापी दुकान नहीं छोड़ता तो उसकी बिक्री खत्म करने के लिए संबंधित पुलिस व आबकारी विभाग की सरपरस्ती में उसी दुकान के आसपास अवैध तरीके से सस्ती शराब बिकवाई जाती है। नतीजतन अनुज्ञापी का बिक्री का टारगेट अधूरा रहने लगता है और मजबूरन वह दुकान माफिया को सौंप देता है। जितने दिन अनुज्ञापी के ठेके के पास अवैध शराब बिकवाने में माफिया का खर्चा होता है। उसे पूरा करने के लिए ठेकों पर मिलावटी शराब की खेप भेजी जाती है। ताकि कम खर्च में मुनाफा अधिक हो। शराब में पानी से लेकर तमाम कैमिकल मिलाए जाते हैं। इस्लामनगर में भी मिलावटी शराब का भंडाफोड़ हो चुका है। इसमें सहसवान के एक भाजपा नेता का भाई अंकित भी पकड़ा जा चुका है।

पिछले पंचायत चुनाव में मूसाझाग थाना क्षेत्र के तिगुलापुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी। जबकि एक युवक की आंखों की रोशनी भी जा चुकी है। उस वक्त शराब सिंडीकेट चला रहे यशपाल निवासी गांव बाबट थाना कुंवरगांव का नाम प्रकाश में आया था और उसके एक अन्य ठेके पर भारी मात्रा में मिलावटी शराब व नकली क्यूआर कोड बरामद हुए थे। यशपाल के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई। वहीं पिछले दिनों उसकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी प्रशासन कर चुका है लेकिन माफिया राज अभी भी हावी है।  एसपी सिटी ने बताया कि शराब की तीनों दुकानें सील करा दी गई हैं। माल की सैंपलिंग भी की गई है।आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी। चूंकि कई लोगों ने दिन में शराब खरीदी थी। जबकि मौत केवल दो लोगों की हुई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!