जरूरत अनुसार ही सामग्री क्रय की जाय: उदयमणि बीईओं ने बैठक कर शिक्षकों को दिये निर्देश

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। कायाकल्प योजना में तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र बड़ागाँव में आयोजित बैठक में बीईओ एव एडीओ पँचायत ने शिक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित शिक्षको को बीईओ उदयमणि पटेल ने निर्देशित करते हुए कहा बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करायी जाय। तथा शासन द्वारा आवंटित कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि को निर्धारित मद में ही व्यय करने के लिये उचित दिशा निर्देश दिये। श्री पटेल ने कहा कि विद्यालय की जरूरत अनुसार ही सामग्री  क्रय की जाय।साथ ही रसोइयों के मानदेय सत्यापन करते हुये कन्वर्जन कास्ट के समायोजन हेतु धनराशि दी गई हैं नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करें। एस एम सी की बैठक माह के प्रथम बुधवार को करना सुनिश्चित करे। बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि आगामी 8 फरवरी से निष्ठा  प्रशिक्षण शुरू होगा जिसमें क्षेत्र के समस्त अधयापक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग आवश्यक है। प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पँचायत के.के.सिंह ने कहा कि  जिन  विद्यालयों में कायाकल्प  के तहत कोई कार्य नही शुरु हुआ है वहाँ पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा और प्रत्येक विद्यालय में कक्षा वार  ग्रीन बोर्ड, हैंडवाश, टाइल्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, रामपाल, अवधेश कुमार पाण्डेय, मेवालाल, सुरेश चन्द्र, विश्वनाथ वर्मा, नरेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा, मनोरमा, मो. असलम, राकेश वर्मा, संजीव कुमार वर्मा, तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!