मोहर्रम की दसवीं ताजिया-जुलूस शहर में अकीदत के साथ निकला

Suhail Ahmad Ansari

बाराबंकी। शहर में मोहर्रम की दसवीं का जुलूस मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज बाबा राईन के नेतृत्व व कमेटी के समस्त पदाधिकारियों की अगुवाई में सट्टी बाजार सिटी चौकी से निकला जिसमें बड़ी तादात मे आलम व ताजिए पटा बाना वाले तमाम लोग मौजूद रहे जुलूस घंटाघर से होता हुआ धनोखर तालाब से बेगमगंज सुन्नी करबला पहुंचा तमाम जगहों पर कर्बला सहित रास्ते में लोगों ने सबील का इंतजाम किया छोटे-छोटे बच्चों से या हुसैन की सदाएं गूंजी जुलूस ए हुसैनी में लोगों ने बिस्किट बिरयानी खिचड़ा मिठाई शरबत आदि तमाम चीजें वितरित करके उनका सम्मान किया जुलूस सुन्नी कर्बला पहुंचा तमाम मलंगीयो सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कर्बला पहुंचकर रोजा खोला और ताजिए दफन कर मुल्क में अमन चैन की दुआ की जिसमें राजनैतिक पार्टी के नेताओ व अराजनैतिक संगठनों तथा किसान नेताओं सहित मीडिया कर्मी और तमाम विभाग के लोग भी बड़ी तादाद में जुलूस में सम्मिलित हुए और पुलिस के आला अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तथा कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए वारेंटियर ने जुलूस की कमान संभाली जुलूस के मौके पर मुख्य रूप से मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के संरक्षक,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी,महामंत्री मोहम्मद आसिफ एडवोकेट,कोषाध्यक्ष रईस अंसारी,संगठन मंत्री सलमान उर्फ सल्लू,शकील सलमानी,रफीक सलमानी,हफीज सलमानी,जावेद लड्डन,महबूब अंसारी,रिजवान राईन,नसीम खान,बाबू खान वारसी,सुहैल अहमद अंसारी,मीडिया प्रभारी डॉक्टर बिलाल, सहित हजारों की संख्या में लोग जुलूस में मौजूद रहे।

Don`t copy text!