कोठी, बाराबंकी। क्षेत्र के एक गांव से बाला फुसलाकर अगवा की गई एक किशोरी को पुलिस ने 24 घंटा के अंदर ही बरामद कर लिया। परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवक 16 वर्षीय एक किशोरी को बुधवार बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। शाम तक काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का कहीं पता नहीं चला तो इसकी शिकायत परिजनों ने कोठी थाने पर की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार को किशोरी को थाना क्षेत्र के कस्बा से बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। वहीं आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी