मदरसा दारुल उलूम आरफिया जैदपुर एवं सनराईज पब्लिक स्कूल जैदपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में आज स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

जैदपुर हीरो एजेंसी में विश्वनाथ जायसवाल के साथ कोतवाली प्रभारी डी० के सिंह द्वारा ध्वजारोहण किय

बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स) मदरसा दारुल उलूम आरफिया जैदपुर एवं सनराईज पब्लिक स्कूल जैदपुर में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में आज स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। चेयर मैन प्रतिनिधि रियाज अहमद, अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्र द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा इस अवसर पर बच्चों से बात करते हुए रियाज अहमद ने उन्हें आजादी के शहीदों के बारे बताया और बताया कि कितनी मशक्कतों से इस देश को आजादी प्राप्त हुई है साथ ही बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने एवं उच्च शिक्षा हासिल करने की अपील की, अधि0अधिकारी योगेश प्रताप मिश्र ने अपने संदेश में राष्ट्रप्रेम एवं शिक्षा के महत्व पर बल दिया, मास्टर मो0 इसराईल कुरैशी ने अपने सम्बोधन में बच्चों को आजादी का इतिहास बताते हुए कहा कि हुब्बुल वतनी लहू बनकर हमारी रगों में दौड़ती है साथ बच्चों से आला तालीम हासिल करने की अपील की। इस अवसर पर मो0 असलम, मो0 नसीम, ताज मोहम्मद, अन्य अध्यापकगणों, समस्त सभाषद गणों सहित अन्य जैदपुर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जैदपुर हीरो एजेंसी में विश्वनाथ जायसवाल के साथ कोतवाली प्रभारी डी० के सिंह द्वारा ध्वजारोहण कियy

h जैदपुर हीरो एजेंसी में स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वनाथ जायसवाल के साथ कोतवाली प्रभारी डी० के सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया । श्यामू जायसवाल के द्वारा राष्ट्रगान के साथ जैदपुर आटो सेल्स के प्रो मो सालिम ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले देशभक्तों को याद करते हुए विश्वबन्धुत्व की भावना की बात के साथ आए हुए सभी राष्ट्रभक्तो को धन्यवाद ज्ञापित किया।परवेज खान, मिस्बा नेता, मो अहमद, दीपक निगम, राधेश्याम ,बब्बू शेख, वकील खजूर, पत्रकार इस्लामुद्दीन,कैफ़ी रिज़वी,अकरम खान, इमामुद्दीन, कृष्ण गोपाल सोनी,वसीम खान, इमदाद मामा, राजन बकशोर, ताहिर सभासद, डी एम वर्मा, शानू खान,मो आरिफ, अवधेश, अल्ताफ, आदि सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!