राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली सतीश चंद्र शर्मा 

बाराबंकी आजादी का 75 वीं वर्षगाँठ अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त को टाउनहॉल नगर पालिका नवाबगंज में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह, गायन एवं अन्य संस्कृत प्रस्तुतियां, कथक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवार को अंग वस्त्र व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिनके त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है उनको मैं हृदय से नमन करता हूं और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं आज आजादी के हम 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और जो सेना के लिए उपयोगी हथियार व शस्त्र हैं उसको पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी निरंतर कार्य कर रहे हैं देश के राष्ट्रीय और अखंडता को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा 15 अगस्त की आजादी के जशन हर घर तिरंगा के रूप में मनाया जा रहा है और सरहद पर रहने वाले सिपाहियों व देश के प्रति हमारे दिल में सम्मान होना चाहिए और आप देख रहे हैं देश के हर एक घर में झंडा महोत्सव मनाया जा रहा है।


कार्यक्रम के दौरान भारतवर्ष बड़े ही हर्षोल्लास , जोश , अतरंगता एवं सौमनस्य के साथ भारत की आज़ादी 75 वीं वर्षगाँठ ” आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान ” को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मना रहा है । यह उत्सव तिरंगे के प्रति देशभक्ति की भावना को जागरूक करना है तो वहीं दूसरी ओर परतंत्रता की बेड़ियों से स्वतंत्रता संग्राम की यात्रा व अमर शहीदों , वीर सपूतों , वीरांगनाओं के बलिदानों के प्रति श्रद्धासुमन व श्रद्धांजलि अर्पित करना है । इसी उद्देश्य को अग्रसर करते हुए राष्ट्रीय कथक संस्थान द्वारा बाराबंकी जनपद में कार्यक्रम ‘ वन्देमातरम् ‘ का प्रस्तुतीकरण किया गया । । इसके उपरान्त ” सारे जहाँ से अच्छा ” देश भक्ति गीत को कथक के भाव – अभिनय के साथ बड़े ही सुरचिपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत की अखंडता , एकता और राष्ट्रीयता दृष्टिगोचर हुई । प्रस्तुति के अगले चरण में भारत को आजादी दिलाने हेतु अमर वीर सपूतों , शूरवीरों और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित ” गीत गया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह,मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, परियोजना निदेशक मनीष कुमार ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजन सहित दर्शक मौजूद रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!