ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में प्रतिरोधक गुटों को युद्ध की धमकी दी है।
ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेनयामीन नेतेनयाहू ने अपने मंत्रीमंडल की बैठक में इस बात का उल्लेख करते हुए कि समस्त बातें मीडिया में नहीं लाई जाती, कहा कि इस्राईल, ग़ज़्ज़ा पट्टी पर हमले की तैयारी कर रहा है।
नेतेनयाहू ने दावा किया है कि अमरीकी सरकार ने सेन्चुरी डील में फ़िलिस्तीनी धरती पर इस्राईल के अधिकार के हक़ को स्वीकार किया है। सेन्चुरी डी नामक अमरीकी-ज़ायोनी षड्यंत्रकारी योजना के अनावरण के बाद प्रतिरोधक गुटों ने अतिग्रहित क्षेत्रों में अपनी कार्यवाहियां तेज़ कर दी हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 28 जनवरी को नेतेनयाहू के साथ नस्लभेदी सेन्चुरी डील का अनावरण किया जिसका फ़िलिस्तीनियों और दुनिया के विभिन्न देशों की ओर से विरोध और निंदा की जा रही है।