जनपदीय सम्मेलन एव सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ का जनपदीय सम्मेलन एव सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्नातक एमएलसी इंजी0 अवनीश कुमार सिंह पटेल ने सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह संघ का काफी सराहनीय कदम है कि वह अपने पुराने साथियों का सम्मान करते हैं। वहीं इस मौके पर संघ की तरफ से अपनी विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन भी एमएलसी को सौंपा गया। एमएलसी अवनीश कुमार पटेल ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के ऊपर शिक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। क्योंकि विद्यालय संचालन का महत्वपूर्ण काम यही करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से कर्मचारियों की हितैषी रही है और ज्ञापन में कोई भी मांग गलत नहीं है। वह जल्द से जल्द इन मांगों को सदन में उठाएंगे और उसे पूरा भी कराएंगे।
शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी तमाम मांगे सरकार के पास कई सालों से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि संघ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद है कि वह उनकी सभी मांगें जल्द पूरा कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही है। बिचौलिए हावी हो रहे हैं। उससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, कैशलेस इलाज की व्यवस्था, प्रबंध समिति में भागीदारी और 300 दिन के उपार्जित अवकाश के नकदीकरण का मुद्दा भी उठाया। वित्त एव लेखाधिकारी सन्तोष कुमार मौर्य , संजय पुंडीर, अनूप द्विवेदी, दीपक त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा की उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र एव रामचरित मानस की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुशील कुमार श्रीवास्तव, रामऔतार, राजेंद्र प्रसाद, श्यामलाल, रामकिशोर, लाल बहादुर, पुत्तीलाल, माधुरी, जिलाध्यक्ष नीरज पांडेय, आशीष प्रताप सिंह, कुँवर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705