केयरटेकर की लापरवाही से डीएम नाराज
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार ने डहरपुर कला में गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया यहां मानक अनुसार व्यवस्थाएं ना पाए जाने पर डीएम ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए संरक्षक नरेश पाल को हटाने के निर्देश दिए हैं। प्रधान एवं क्षेत्रीय चिकित्सक को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने पाया कि दो गाय गंभीर रूप से बीमार हैं उनका इलाज नहीं किया गया। ना ही मौके पर कोई अभिलेख पाए गए। संरक्षक द्वारा इस संबंध में किसी को अवगत भी नहीं कराया गया। साफ-सफाई मौके पर नहीं पाई गई। इन्हीं लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए हैं नोडल अधिकारी तत्काल सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण कराएं एवं इन बीमार गोवंश को बेहतर इलाज मुहैया कराएं। इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त उपजिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्रों में गौशाला का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि उनमें गोवंश के लिए छाया चारा पानी ठंड से बचाव सहित अन्य व्यवस्थाएं मानक के अनुसार पूर्ण हो। पशु चिकित्सक नियमित रूप से गौशाला का निरीक्षण कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984