निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि मौलाना सलीम अख्तर
निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि मौलाना सलीम अख्तर
सहसवान। निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देना है उक्त विचार मुख्य अतिथि मौलाना सलीम अख्तर ने मदरसा जामिया बरका तुल उलूम बाजार विल्सन गंज में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के अवसर पर कहे उन्होंने कहा निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का मुख्य उद्देश्य गरीब निचले तबके के मेहनतकश मजदूर लोग जो पैसों के अभाव में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण नहीं करा पाते हैं ऐसे लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा बा उनका उपचार कर उन्हें दवाई वितरण करना एक सबसे बड़ी मानव समाज की सेवा है ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए शिविर में कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा 700 से ज्यादा पंजीकृत लोगों का उपचार किया गया उन्हें बीमारी से संबंधित उचित परामर्श दिया गया तथा जांच करते हुए उन्हें दवाई का वितरण किया गया l
मदरसा जामिया बरकातुल उलूम मदरसा बाजार विल्सन गंज घासमंडी पर दिल्ली से आए कुशल चिकित्सकों की टीम के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में तड़के सुबह से ही लोगों की लाइन लगनी प्रारंभ हो गई भारी तादाद में लोगों ने पहुंचकर सर्वप्रथम अपना पंजीकरण कराया तत्पश्चात डॉक्टर सिमरन थॉमस आर्थोपेडिक डॉक्टर देवेश गुलाटी आर्थोपेडिक डॉक्टर फैज डॉक्टर कैसर की टीम द्वारा पंजीकृत हुए लोगों की जांच व उपचार के बारे में परामर्श किया गया तत्पश्चात 700 से ज्यादा पंजीकृत लोगों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया टीम द्वारा शरीर में उपस्थित कैल्शियम की मात्रा की भी जांच मशीनों द्वारा की गई डेंगू बुखार में किए जाने वाले उपचार के बारे में भी परामर्श दिया गया प्रधानाचार्य रिसालत हुसैन ने भी मदरसा प्रांगण में गरीबों के हितार्थ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाए गए कैंप की सराहना की तथा टीम का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर मौलाना माजिद अली शरीफ अहमद निहाल अनवर हाफिज फरमान मौलाना फरीद वसीक अहमद मौलाना रकीम मौलाना नसीम तथा मुफ्ती शमशाद सहित मदरसे का समस्त स्टाफ मौजूद था।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*