अमरीका का नया फ़रमान, भारत और चीन न ख़रीदें तेल वेनेज़ुएला से

अमरीका का कहना है कि भारत और चीन अब वेनेज़ुएला से तेल ख़रीदना बंद करें।
वेनेज़ुएला के बारे में अमरीका के विशेष दूत Elliott Abrams एलिओट अब्राम्स ने चीन और अमरीका से मांग की है कि वे वेनेज़ुएला से तेल का आयात बंद कर दें।  उन्होंने कहा कि भारत और चीन द्वारा वेनेज़ुएला से तेल आयात बंद कराने के लिए हम अपने प्रयास जारी रखेंगे।  अब्राम्स के इस बयान से काफ़ी पहले अमरीका का वित्त मंत्रालय, वेनेज़ुएला के कई लोगों और कंपनियों को प्रतिबंधित कर चुका है।
जानकारों का कहना है कि वेनेज़ुएला के विरुद्ध प्रतिबंधों की कार्यवाही करके अमरीका, वहां की सरकार को गिराना चाहता है।  इसी उद्देश्य से वह वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता का समर्थन करके उनको विद्रोह के लिए उसका रहा है।

Don`t copy text!