मासिक कार्यां की समीक्षा बैठक आयोजित
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद में विकास एवं लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाआएं तथा विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहें विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारी अनुपस्थित होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के जनपद मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों में तेजी लाएं। सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार किए जाएं। कार्या का संबंधित विभागीय अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। कार्या को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाए। उन्होने समस्त कार्यादायी संस्थाओ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्या में प्रगति लाएं। उन्होने अध्किरियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा चलाई जा रही जन कन्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को समय से दिया जाए। लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं आच्छादन/प्रगति की समीक्षा स्वयं सम्बंधित क्षेत्रों/गॉवों में भ्रमण कर करना सुनिश्चित करें। जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी/पीएचसी में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, आशाओं का भुगतान, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य में प्रगति की गहन समीक्षा किया। डीएम ने विभागवार समीक्षा करते हुए कृषि, किसान सम्मान निधि, जिला पूर्ति, मत्स्य पालन, उद्यान विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेयजल, कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य, श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन, दुग्ध विकास, गन्ना विकास, व्यवसायिक शिक्षा, निराश्ररित गोबंशों का संरक्षण एवं टीकाकरण, आदि सहित कार्यो की गहन समीक्षा की गयी।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984