किसान सम्मान दिवस बदायूँ क्लब में

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस के रूप में पूर्व वर्षों की भांति मनाया जाएगा, जिसमें कृषि पशुपालन, गन्ना, मत्स्य, उद्यान, रेशम के उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जाएगा। नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी योजना अंतर्गत कृषकों के कृषि उत्पादन तथा आय में बृद्धि करने के उद्देश्य से 23 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे से बदायूं क्लब बदायूं में किसान मेला गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजकीय विभाग एवं निजी संस्थाएं अपने से संबंधित स्टॉल प्रदर्शित करते हुए निवेशकों का वितरण अनुमन्य अनुदानित दरों पर कराएंगी। कृषि विज्ञान केंद्र एवं शोध केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा स्थल पर ही कृषकों पशुपालकों मत्स्य पालन की समस्याओं का निदान किया जाएगा एवं कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!