इरम कॉलेज के प्रचार्य अभय पाण्डेय को मिली पीएचडी की उपाधि
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। साबरमती विश्वविद्यालय अहमदाबाद गुजरात से भारतीय ग्रामीण स्कूलों में अध्यापकों के कार्यों में प्रोत्साहन हेतु प्राचार्य की नेतृत्व शैली का प्रभाव विषय पर अभय कुमार पाण्डेय ने शोध करके डॉ एसपी मिश्रा के कुशल निर्देशन में शिक्षा शास्त्र विषय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया। अभय पांडेय का जन्म बाराबंकी जिले की तहसील सिरौलीगौसपुर के अमरा देवी गांव में ब्राह्मण जाति के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जग प्रसाद पाण्डेय तथा माता का नाम निर्मला पांडेय था। इन्होंने हाई स्कूल जनता इंटर कॉलेज बदोसराय तथा इंटर यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर से समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र व राजनीति शास्त्र विषयों से ट्रिपल एमए पीजी कॉलेज रामनगर से किया। बीएड डॉ0 आरएमएस पीजी कॉलेज फैजाबाद से किया। अपने बड़े भाई सुधीर पांडेय की प्रेरणा से शिक्षा शास्त्र विषय से पीएचडी करने के लिए वर्ष 2018 में ये इनरोल्ड हुए तत्पश्चात साबरमती विश्वविद्यालय अहमदाबाद गुजरात के प्रो० डॉ एसपी मिश्र के नेतृत्व में भारतीय ग्रामीण स्कूलों में अध्यापकों के कार्यों में प्रोत्साहन हेतु प्राचार्य की नेतृत्व शैली का प्रभाव विषय पर शोध करके शिक्षा शास्त्र विषय से वर्ष 2022 में इन्होंने पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। वर्तमान में श्री पाण्डेय बाराबंकी जिले के इरम कॉलेज मेलारायगंज में बतौर प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं। ये अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता बड़े भाई गुरुजनों एवं इष्ट मित्रों को दे रहे हैं।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489