सुशासन सप्ताह में होगा जनता की समस्याआंे का समाधान: डीएम 19 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशन में 19 से 25 दिसंबर तक ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ मनाया जा रहा है। जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करना ही ‘‘सुशासन सप्ताह’’ का मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित रूप से मौके पर समाधान कराया जा रहा है, इससे एक ओर जहां जन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जनता और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। इस सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतीराज अधिकारी को प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी एवं जन समस्याओं को निराकरण करने के निर्देश दिये गये है, जिसके अन्तर्गत जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर जन चौपाल के माध्यम से लोक शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता पूर्ण निराकरण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत जनपद में एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सुशासन के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जायेगा। साथ ही ‘‘बच्चे का ज्ञान गुरुजी की पहचान-मिशन पहचान’’, पोषण पुनर्वास सेंटर का उद्घाटन, चौनपुरवा-सूरतगंज में महिलाओं के उत्थान एवं जीवन शैली का उच्चीकरण आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इसके अन्तर्गत प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ (19 से 25 दिसम्बर, 2022) के मध्य तक मनाया जाने का निर्णय लिया गया है। भारत सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाये जाने हेतु जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है, जिसके अन्तर्गत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील, मुख्यालय, पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन, भारत सरकार की केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लोक शिकायतों का निराकरण, आईजीआरएस में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण, ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि करना, सर्विस, सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण, सुशासन के क्षेत्र में किये गये नवाचारों को फोटोग्राफ्स के साथ पोर्टल पर अपलोड किया जाना, सुशासन सप्ताह के माध्यम प्रत्येक कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो तथा जी-20 का लोगो अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाये आदि शामिल है।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!