…तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे को जेसीबी से हटवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
सफदरगंज बाराबंकी । जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सक्रिय राजस्वकर्मीयों व पुलिस की टीम ने अभियान के तहत गुरुवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत चन्दवारा में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे को जेसीबी से हटवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। नायब तहसीलदार शैलेश पाण्डेय के नेतृत्व में कानून गो आशुतोष उपाध्याय, एसआई रूचि राठौर, लेखपाल भानु प्रताप सिंह की गठित टीम ने गुरुवार को अभियान के दौरान क्षेत्र के ग्राम चन्दवारा में गाटा संख्या 382 में दर्ज तालाब की 93 एअर भूमि पर अवैध रूप से गांव के सर्वेश पुत्र नन्हे लाल व आकाश पुत्र अनिल आदि के अवैध रूप से बने टीन शेड रखकर कन्डे के ढेर जानवरों को बांधने के लिए गड़े खूटे नांद व मडहो को फिर से रखकर अस्थाई तौर पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे टीम ने मुक्त करा दिया। 5 वर्ष पूर्व भी इसी तालाब के गाटा पर मास्टर नन्हे लाल ने अवैध रूप बिल्डिंग बना रखी थी। जिसे भी अभियान के तहत ध्वस्त कराया गया था। नायब तहसीलदार शैलेश पाण्डेय ने बताया कि हाईकोर्ट ने तालाब के आकार व स्वरूप को बनाए रखने के लिए निर्देश दे रखे हैं। तालाबों के आसपास कोई भी अतिक्रमण या स्वरूप को परिवर्तित करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद भूमि प्रबन्ध समिति अध्यक्ष की सुपुर्दगी में देते हुए तालाब के एरिया को बैरिकेडिंग कराने के निर्देश भी दिए। शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705