..धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बिसौली डीपाल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र छात्राओं ने पानी, पृथ्वी व पर्यावरण को सुरक्षित रखने को नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया तो दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गान से हुआ। मुख्य अतिथि बीईओ सतीश कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे समाज व देश को मजबूत बनाने में सहायता मिलती है। प्रबंधक डा0 मार्टिन वीसी ने कहा कि स्कूल का एकमात्र ध्येय समाज में शिक्षा का प्रसार है। प्रधानाचार्या सिस्टर जैसलीन ने सभी का आभार जताया। इससे पहले छात्र छात्राओं ने भरतनाट्यम, पंजाबी डांस, क्रिसमस नृत्य आदि के जरिए दर्शकों को लुभाया। वहीं नन्हें मुन्ने बच्चों ने पृथ्वी, पानी व पर्यावरण को बचाने के लिए आकर्षक नृत्य के जरिए प्रदर्शित किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर सिस्टर कुसुमम, शिवा आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984