अव्यवस्थाओ के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। अव्यवस्थाओ के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र- छात्राओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमे खासकर रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली में बने शौचालय परेशानी का सबब बने।
बताते चले गुरुवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज में स्थानीय छात्राओं के आलावा राजकीय हाईस्कूल बांसा एव यूनियन इंटर कालेज रामनगर के 310 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 304 परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा दी। दुसरी पाली में इण्टर कक्षा की हिन्दी विषय के 75 छात्र पंजीकृत थे।सभी ने परीक्षा दी।
रफी मेमोरियल इण्टर कालेज मसौली में स्थानीय छात्र छात्राओं के अलावा गांधी पंचायत इंटर कालेज सहादतगंज, श्रीकृष्ण लाल इण्टर कालेज शहावपुर, आइडियल स्कूल मसौली, इरफान रसूल इण्टर कालेज जहांगीराबाद के 256 परीक्षार्थियों में 250 बच्चो ने परीक्षा दी वही दूसरी पाली में इण्टर के 260 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 221 परीक्षार्थी शामिल हुए। रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली में बने शौचालय व्यवस्था चौपट होने से छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!