अमरीका ने पूर्वी सीरिया में फिर से 300 ट्रक सामान भेजा!

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

अमरीका के आतंकवादी सैनिकों ने सामान से भरे 300 ट्रक पूर्वोत्तरी सीरिया भेजा है।

सीरिया के स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि अमरीका ने सीरिया में अपनी गैर कानूनी छावनी के लिए अन्य 300 ट्रक सामान भेजा है। 
सामान से लदे यह अमरीकी ट्रक, इराक़ से चले थे और अलवलीद पास से गुज़रते हुए वह सीरिया के हस्का प्रांत पहुंच गये। 
सूत्रों के अनुसार एसा लगता है कि ट्रकों पर भवन निर्माण की सामाग्री लदी हुई है जो इस देश में अमरीका की ग़ेर कानूनी छावनी की ओर जा रहे थे। 
कुछ ट्रक रीफ हस्का के तलबरार इलाक़े में गये जहां अमरीका एक छावनी बनाना चाह रहा है।
कुछ ट्रक अलउमर आयल फील्ड चले गये जहां अमरीका ने एक गैर कानूनी छावनी बनायी है और अब उसमें विस्तार कर रहा है।
समाचारों के अनुसार अमरीकी सेना ने इसी प्रकार, फुरात नदी के पूर्वी तट पर और अश्शहील बस्ती के निकट भी एक छावनी बनायी है।
याद रहे अमरीका सीरिया के पूर्वी क्षेत्रों में अपने सैनिक तैनात किये हैं जहां उसे अपने कुर्द घटकों का सहयोग प्राप्त है।
सीरिया का यह इलाक़ा तेल से समृद्ध है और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प खुल कर कह चुके हैं कि उन्हें सीरिया का तेल चाहिए।
सीरियाई सरकार ने बारम्बार कहा है कि इस देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति ग़ैर क़ानूनी है और अमरीका को सीरिया से निकल जाना चाहिए।

Don`t copy text!