शोशल मीडिया मे दो दिन पूर्व चली खबर को थाना प्रभारी दोस्तपुर इंस्पेक्टर ने लिया सज्ञान मे

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

गांजा तस्करी करने वालो की धर पकड़ के लिए क़स्बा इंचार्ज को दिए थे दिसा निर्देश उसी क्रम मे मिली क़स्बा इंचार्ज को सफलता
चेकिंग के दौरान गाजां तस्कर पकड़ने मे दोस्तपुर दरोगा को मिली सफलता

सुल्तानपुर-पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने जिले का चाBर्ज लेते ही जिले को नशा मुक्त करने का वादा किया था बिल्कुल उसी वादे के साथ थाना दोस्तपुर में दरोगा रमेश सिंह ने अपने क्षेत्र दोस्तपुर अम्बेडकर पार्क कसबा मे संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जाचं कर रहे थे उसी समय रमेश सिंह दरोगा की नशेड़ियों पर पैनी नजर थी उसी समय दोस्तपुर दरोगा रमेश सिंह को अम्बेडकर पार्क कस्बा दोस्तपुर चौराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा जिसके उपर पुलिस को कुछ शक होने लगा तुरंत पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया पुलिस ने जब तलाशी लिया तो युवक के पास एक किलो एक सौ पचास ग्राम गाजां बरामद हुआ जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने अपना नाम व पता बताया।शेर बहादुर उपध्याय पिता रामजीत उपध्याय निवासी ग्राम नरायनपुर कला थाना दोस्तपुर।

दोस्तपुर थाना गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम। दरोगा रमेश सिंह, का०ओमप्रकाश, कमलेश यादव, अरविंद राम
कस्बे के लोगो ने गिरफ्तारी टीम को धन्यवाद दिया
कस्बे व आस पास लोगो मे अवैध कार्य करने वालो मे मचा हड़कंप

 

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!