मसौली बाराबंकी। छः लड़कियों के बोझ के तले दबे एक 38 वर्षीय युवक का शव रेलवे पटरी के बीच में सन्दिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जहांगीराबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मृतक को मानसिक तनाव में रहने की बात बतायी है। जहाँगीराबाद थाना इलाके के नैनामऊ के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है। बीच रेलवे लाईन पर पड़ा मृतक जिसका पूरा शरीर जख्मी है। जामा तलाशी के दौरान पैन व आधार कार्ड से पुलिस ने पहचान की है। युवक का शव दोनों पटरियों के बीच पड़ा होना और चोट के निशान किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। युवक सफेदाबाद की एक सारंग गैस एजेंसी में काम करता था।
बाक्स
रात भर खोजते रहे परिजन
मृतक के पास से मिले आधार पैन और पत्नी सुमन का वोटर कार्ड से पुलिस ने शव की शिनाख्त मसौली थाना के ग्राम बांसा निवासी प्रमोद यादव पुत्र शिवदर्शन के रूप में हुई । परिजनों के मुताबिक मृतक सफेदाबाद के सारंग गैस एजेंसी पर काम करता था । रोज की तरह सुबह रविवार को भी प्रमोद घर से निकल गया था । देर शाम तक घर न लौटने पर चिंता बढ़ी और उनकी खोजबीन शुरू हुई मध्य रात जहँगीरबाद पुलिस की सूचना पर घटना स्थल पर पहुचकर शव की पहचान की। युवक का शव बीच पटरी पर पड़ा होने से इलाके में हत्या की चर्चा आम है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर नही मिली है। अगर उन्हें शंका है तो अपनी बात कह सकते है।
बाक्स
बेसहारा हुई 6 बेटियाँ
रेल हादसे में प्रमोद यादव की हुई मौत की सूचना घर पहुँचते ही कोहराम मच गया। मृतक पत्नी सुमन पति की मौत की खबर पाते ही बेसुध होकर बस एक ही रट लगा रही थी कि मेरी बच्चियां अनाथ हो गयी वही बेटी रिन्की, सर्वेश कुमारी, पूनम, प्रीटी, चुनमुन एव राधिका पिता की मौत से हतप्रभ है। माँ की गोद में दो साल की राधिका एव 4 साल की चुनमुन आने जाने वाले लोगों को देखकर खमोश है। वही 80 वर्षीय बूढ़े पिता शिवदर्शन यादव जवान बेटे की मौत से धँसी हुई आँखों से आंसू बहा बहा कर रो रहे है और बस यही कहते है कि बुढ़ापे की लाठी टूट गयी है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता