पड़ोसी के घर में शौचालय में शौच करने गए बालक के साथ की मारपीट बालक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। थाना मुजरिया में गलती से पड़ोसी घर में बनी शौचालय में शौच करने गए बालक को एक महिला उसके पुत्र ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा उस पर महिला ने ईटों की बौछार कर दी जिससे उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए पिता ने उपरोक्त महिला क पुत्र शादाब के विरुद्ध थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा अपनी तथा पुत्र की चोटों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है I
जानकारी के मुताबिक थाना मुजरिया के ग्राम मुडसान निवासी राशिद पुत्र रसीद का 14 वर्षीय पुत्र जैद गलती से पड़ोसी के शौचालय में शौच करने के लिए चला गया जिस पर शौचालय की स्वामिनी सुभाना उसके बेटे शादाब ने उपरोक्त जैद के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जब परिजनों से बचाने आए तो उसने ईटों का पथराव कर दिया जिसमें राशिद गंभीर रूप से घायल हो गए पिता पुत्र ने सहसवान सीएचसी में चिकित्सीय परीक्षण कराया है तथा आरोपी शादाब के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है I
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*