फूड्स नमकीन फैक्ट्री मे काम करने वाले चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों मे मिले शव
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705 शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। बुधवार की देर शाम मसौली भयारा मार्ग पर स्थित वीणा सुधाकर महाविद्यालय के सामने स्थित शकुंतला फूड्स नमकीन फैक्ट्री मे काम करने वाले चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों मे मिले शव को लेकर मृतक के पिता ने फैक्ट्री मालिक पर बकाया वेतन न देने व मारने पीटने का आरोप लगाया है।
बताते चले कि मसौली भयारा रोड पर स्थित नमकीन फैक्ट्री मे थाना क्षेत्र के ग्राम किन्हौली निवासी 22 वर्षीय शिवपूजन पुत्र लवकुश मिश्रा बीते अक्टूबर माह से चौकीदारी एव फैक्ट्री मालिक मेहुल पुत्र अनुप कुमार का खाना बनाने का काम करता है। मृतक के पिता लवकुश मिश्रा ने थाना मसौली मे दी गयी तहरीर मे बताया कि शिवपूजन को बीते 6 माह से वेतन नही मिला है शिवपूजन 15 जुलाई को लालजी के साथ अपना वेतन मांगने गया तो फैक्ट्री मे मौजूद मेहुल एव उसके पिता अनुप कुमार ने थप्पड़ो से मारते हुए कहा कि यदि वेतन की मांग की तो जान से मार देंगे। शिवपूजन वही फैक्ट्री मे रुककर काम करने लगा जिसका शव बुधवार की देर शाम फैक्ट्री के बाथरूम मे संदिग्ध परिस्थितियों मे पड़ा मिला तथा फैक्ट्री मालिक व उसका पिता फैक्ट्री से नदारद मिले। फैक्ट्री पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक मेहुल बुधवार की सुबह 4 वजे वाहन चालक उमेश के साथ हैदरगढ़ माल सफलाई करने के लिये गये हुए है। मृतक के पिता फैक्ट्री मालिक मेहुल उसके पिता अनुप कुमार व मजदूर सुशील को नामजद करते हुए तहरीर दी है थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर मे तीन लोगो को नामजद किया गया है जिस पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं ।
( फैक्ट्री मालिक द्वारा मजदूरी न दिये जाने बात आयी सामने)
दाल मोट फैक्ट्री मे काम करने वाले अन्य मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक द्वारा मजदूरों को समय से मजदूरी न दिये जाने की बात बतायी । अमदहा निवासी वीरेंद्र व अमर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक समय पर किसी भी मजदूर को मजदूरी नही देता है वीरेंद्र तीन दिन पूर्व काम छोड़ चुका है वही अमर सिंह 1 जुलाई से काम पर न आने की बात बताई।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705