परिषदीय विद्यालय दरामनगर मे वृक्षारोपण करते हुए अपने सत्र की शुरुआत की।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। रोटरी क्लब बाराबंकी ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालय दरामनगर मे वृक्षारोपण करते हुए अपने सत्र की शुरुआत की। इस दौरान मौक़े पर मौजूद रोटरी क्लब के सदस्यों ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
शुक्रवार को रोटरी क्लब के नवनियुक्त प्रसिडेंट महबूबू उर रहमान किदवाई एव सचिव गिरीश अरोरा ने नवीन सत्र का शुभारम्भ करते हुए अंगीकृत प्राथमिक विद्यालय दरामनगर मे वृक्षारोपण किया। विद्यालय परिसर मे आम, अमरुद्ध, व छायादर नीम के पेड़ को रोपित करते हुए पर्यावरण चैयरमैन जागेश अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है जिनके बगैर जीवन जीना कठिन है। घटते वृक्षों के चलते ही आज हम लोगो को स्वच्छ वातावरण नही मिल पाता है जिससे तरह तरह की बीमारियाँ जन्म ले रही है श्री अग्रवाल ने विद्यालय के बच्चो को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया।
इस मौक़े पर विद्यालय की प्रधानाधिपका संगीता कुमारी, नर्मता जयसवाल, रुकैय्या फातिमा आदि लोग मौजूद रहे ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705