दहेज लोभियो ने एक और विवाहिता को धक्के देकर घर से बाहर निकाला पीड़िता की माता ने दामाद समधिन सहित आधा दर्जन लोगों पर दहेज उत्पीड़न की नामजद रिपोर्ट दर्ज

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम भवानीपुर खैरू निवासी एक महिला ने 6 वर्ष पूर्व पुत्री के निकाह करने के बाद पति सास आदि परिजनों द्वारा लगातार उत्पीड़न किए जाने के बाद घर से धक्का देकर निकाली गई पुत्री के आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में दहेज उत्पीड़न की चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l

ग्राम भवानीपुर खेरू निवासिनी अन्नू बेगम पत्नी साबिर अली ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री असराना की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व थाना मुकीमपुर पाली जनपद अलीगढ़ के ग्राम नरूपुरा निवासी मुंडावर पुत्र हनीफ के साथ की थी तथा शादी में हैसियत से भी ज्यादा पैसा खर्च किया परंतु शादी के बाद से ही असराना के ससुराल वाले पति मुनव्वर सास हसीना जेठा अकमल जेठानी शन्नो द्वारा लगातार दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न किए जाने लगा यही नहीं उपरोक्त लोगों द्वारा असराना के साथ मारपीट गाली गलौज करने के साथ ही कई बार धक्के देकर घर से भी बाहर उसे निकाला गया परंतु असराना यह सब सहती रही l इस दौरान असराना का एक चार वर्षीय पुत्र भी है असराना को उपरोक्त लोगों ने कुछ दिन पूर्व यह कहते हुए घर से धक्के देखकर बाहर कर दिया कि वह अपने घर से ₹200000 की नगदी लेकर आए तभी हम उसे घर में रख सकते हैं यही नहीं उपरोक्त आसराना के ससुराल वाले कई बार हमारे घर भी आए और उन्होंने यहां भी यही बात कही कि जब तक हमारी ₹200000 की मांग पूर्ण नहीं हो जाती तब तक हम असराना को नहीं रखेंगे l अनु बेगम के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने असराना के पति मुनव्वर पुत्र हनीफ सास हसीना पत्नी हनीफ जेठ अकमल पुत्र हनीफ जेठानी सन्नो पत्नी अकरम के विरुद्ध थाना कोतवाली सहसवान में धारा 498a 323 504 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक रज नेश कुमार को सौंपी है l

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!