मंहगाई से परेशान जनता ने घोसी चुनाव में सरकारी प्रत्याशी को हराया: लवली रावत

लवली रावत बढ़ती लोकप्रियता से कई दलों में मातम! जनता कर रही है लवली रावत को प्रत्याशी बनाने की मांग।

बाराबंकी। घोसी उपचुनाव में जनता ने साबित कर दिया है कि अब वह महंगाई से त्रस्त हो चुकी है इसलिए समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है, और इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर साबित कर दिया है कि सरकारी मशीनरी की बदौलत जनता के वोट को हासिल नहीं किया जा सकता है। हम गांव-गांव जाते हैं तो वहां भी भाजपा सरकार की नीतियों के विरूद्ध लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है। अब जनता का रूझान समाजवादी पार्टी की ओर बढ़ रहा है। उक्त विचार समाजवादी पार्टी की संभावित प्रत्याशी लवली रावत ने व्यक्त किये।
मालूम हो कि आम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे संभावित प्रत्याशी अपने-अपने घरों से निकलकर मतदाताओं की परिक्रमा शुरू कर दिये हैं। वहीं जनता में इस बार परिवर्तन के साफ संकेत नजर आ रहे हैं, वही जनता समाजवादी पार्टी की 53, लोकसभा, बाराबंकी से समाजवादी पार्टी की संभावित प्रत्याशी लवली रावत का कारवा बढ़ता जा रहा है। जिले के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक सभी से मिलकर आशीर्वाद रूपी मत पार्टी के लिए मांग रही हैं, और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील भी कर रही हैं, इन सबके बीच समाजवादी पार्टी की जिले में चहल कदमी तेज होती जा रही है। वही घोसी उपचुनाव में सरकारी प्रत्याशी दारा सिंह को मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी में और उत्साह बढ़ गया है। विगत दो चुनाव से यहां से भाजपा प्रत्याशी ही जीत दर्ज करते आ रहे हैं, वर्तमान में उपेन्द्र रावत यहां से सांसद हैं तो इसके पूर्व प्रियंका सिंह रावत सांसद चुनी गई थी। लेकिन इस बार भाजपा से कौन प्रत्याशी होगा इसकी स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। पूर्व में यह समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा था, तब ज्यादातर समाजवादी पार्टी का ही प्रत्याशी भारी मतों से विजय होता चला आ रहा था, लवली रावत के ससुर स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत भी इस सीट से निर्वाचित होकर जनता का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और आम जनता के मुद्दों को संसद भवन में उठाकर केन्द्र सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया था, अपने ससुर व सास की भांति लवली रावत भी जनता की सेवा करने के लिए आतुर दिखाई दे रही हैं वहीं दिन रात मेहनत करके लोगों के सुख दुख में पहुंचकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवा रही हैं। इनके साथ में इनके पति वेद प्रकाश रावत पूर्व प्रत्याशी विधान सभा का भी पूर्ण समर्थन व सहयोग मिल रहा है। लवली-वेद प्रकाश रावत के धुआंधार जनसंपर्क अभियान से विपक्षी दलों में खलबली मच गई है। पूर्व सांसद, मंत्री स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत एवं पूर्व विधायक सिद्धौर धर्मी रावत की पुत्रवधु श्रीमती लवली रावत व पुत्र वेद प्रकाश अपने माता-पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं। स्वर्गीय रावत सभी धर्म व वर्ग को साथ लेकर चलने वाले एक महान नेता के रूप में आज भी जनता के दिलों में राज करते हैं। उन्होंने अपना जीवन बहुत ही साधारण रूप से जनता के बीच घुलमिलकर बिताया। लवली रावत और वेद प्रकाश रावत के कार्य व व्यवहार में अपने माता-पिता की राजनैतिक पृष्ठभूमि नजर आती है।

Don`t copy text!