भाई के विरुद्ध मारपीट एवं अनुसूचित उत्पीड़न करने की धाराओं में अपराध पंजीकृत
बदायूं।थाना सिविल लाइन के अंतर्गत अनुसूचित जाति के एक अधिवक्ता द्वारा उच्च जाति की युवती के साथ प्रेम विवाह करने से नाराज युवती के भाई ने कचहरी से घर वापस लौट रहे अधिवक्ता को एक व्यक्ति के सहयोग से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।तथा चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी अधिवक्ता को जान से मार देने की जिंदगी देकर भाग गए।अधिवक्ता ने मारपीट अनुसूचित जाति के व्यक्ति का उत्पीड़न करने के साथ ही गाली-गलौज करने की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl
जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला चित्रांश नगर निवासी रमंनवीर सिंह वर्मा पुत्र छेदालाल अधिवक्ता हैं।उन्होंने शिवपुरम गली नंबर 5 निवासी उच्च जाति की एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था।प्रेम विवाह करने के कारण उसका भाई हरिशचंद्र मिश्रा उर्फ मनोज मिश्रा पुत्र स्वर्गीय कृष्ण मुरारी लाल मिश्रा अधिवक्ता से रंजिश रखना लगा।जिस पर अधिवक्ता रमनबीर सिंह वर्मा कचहरी से अपने घर वापस लौट रहे थे।की हरिशचंद्र मिश्रा उर्फ मनोज मिश्रा ने एक साथी के सहयोग से कृषि निदेशक कार्यालय के निकट अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मार देने की धमकी दी।जिससे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिवक्ता की चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों की आवाज सुनकर आरोपी अधिवक्ता को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।अधिवक्ता रमनबीर सिंह बर्मा ने थाना सिविल लाइंस में धारा 323/504/ 506 अनुसूचित जनजाति की धारा में हरिशचंद्र मिश्रा उर्फ मनोज मिश्रा सहित दो व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*