गांव की नालियां कूड़े की गंदगी बजबजा रही है

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

सिद्धौर बाराबंकी। शासन व प्रशासन एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी के चलते जनता को साफ सफाई व बाहर न निकलने और घर मे रहने की अपील कर रही है। इतना ही नही गांव और कस्बों में दवाइयों का छिड़काव करवा रही है। वही दूसरी तरफ गांव के सफाई कर्मी पूरी तरह से अपनी मनमानी पर उतारू है जो यह आंखों देखा हाल आप लोगो के सामने है। विकास खण्ड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम पंचयात जियनपुर में साफ-सफाई पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। जिससे कि पूरे गांव की नालियां कूड़े की गंदगी बजबजा रही है। और यहाँ पर तैनात सफाईकर्मी शिव राज जी राजाबाबू बनकर सूट बूट से घूमते रहते है। और गांव की ओर ध्यान ही नही देते है। ग्रामीणों का कहना है। कि हमारे गांव का सफाईकर्मी  शिवराज पिछले कई तीन महीने से नही आया है बीच मे एक दिन आया भी तो जब उससे हम लोगो ने सफाई के लिए कहा तो उसने साफ साफ जवाब दिया कि हमारी जब मर्जी होगी तो सफाई करेंगे नही तो नही करेंगे तुम लोगो को जो भी कुछ करना है कर लो तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ नही पाओगे। मेरा पैसा नीचे से ऊपर तक चलता है । इस ग्राम पंचायत यही गांव नही बल्कि पड़ोसी देवरा गांव भी आता है वहाँ पर भी गंदगी का यही हाल है नालियां कूड़े से बजबजा रही है। जिससे कि गांव में संक्रामक बीमारियों को न्योता दिया जा रहा है। देवरा गांव के लोगो को यह भी नही पता कि हमारे यहाँ का सफाईकर्मी है कौंन। जब किसी भी ग्रामीण से पूछा जाता कि तुम्हारे यहां का सफाईकर्मी कौन है तो लोगो का कहना कि हमे नही मालूम। जब इस सम्बंध में सफाईकर्मी शिवराज को फोन लगाकर जानकारी लेना चाहा तो भाई साहब का फोन बंद जा रहा था। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र देकर दबंग सफाईकर्मी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

 

Don`t copy text!