प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के प्रति जागरूक किया गया

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं । मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आज बिसौली के पनोडी प्राथमिक विद्यालय, ब्लॉक समरेर प्राथमिक विद्यालय, सहसवान नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के विद्यालय में आपदा से सम्बंधित बच्चों को जागरूक किया गया

जिला कोऑर्डिनेटर समसुल हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर से मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम एडीएम ऐफार के निर्देश पर जनपद बदायूं मैं चलाया जा रहा है जिसमें सिलेक्टेड 50 विद्यालयों में आपदा प्रबंधन से बचाव का कार्यक्रम शुरू हो गया है जिसमें 35 विद्यालय प्राथमिक एवं 15 विद्यालय माध्यमिक के हैं ट्रेनिंर मोहम्मद सालिम ने बाढ़, भूकंप,आकाशीय बिजली, शीत लहर से बचाव हेतु जानकारी दी
फायर स्टेशन विभाग की टीम ने भी विद्यालयों में पहुंच कर आग से बचाव हेतु विद्यालय में जानकारी दी आग से बचाब के तरीके विद्यालय के स्टाफ और बच्चों बताएंi इस उपरांत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी सिंह , सहित स्टाफ मौजूद रहा।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!