थकेमांदे आ रहे गरीब एव असहाय लोगो के हाथों में भोजन की थाली परोस कर अनुकरणीय मिसाल पेश कर रहे है।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

मसौली बाराबंकी। कानून के पालन के लिए पुलिस के हाथों में डंडा व रायफल लिए तो हर किसी ने देखा, लेकिन मसौली पुलिस लॉक डाउन के दौरान पैदल एव वाहनों से दूर दराज से थकेमांदे आ रहे गरीब एव असहाय लोगो के हाथों में भोजन की थाली परोस कर अनुकरणीय मिसाल पेश कर रहे है।

लॉकडाउन के बाद से रेल व बस संचालन बंद कर दिया गया है। ऐसे में लखनऊ, दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों में रह रहे लोगों को घर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। वाहन की व्यवस्था न होने पर लोग पैदल ही चल पड़े है। रास्ते में कहीं भोजन की व्यवस्था न होने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मसौली थाना मुख्यालय के निकट न्यू मयूर ढाबा प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत, उपनिरीक्षक मुश्ताक शाह, राजकुमार, राजेश पटेल, हेड कॉन्स्टेबल शिवमूर्ति सक्सेना, नरेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, महेन्द्र यादव, मयूर ढाबे के संचालक इरफ़ान खान के साथ मिलकर स्वयं ही खाना बनवाकर राहगीरों को खाना खिला रहे है।

शनिवार को जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह एव पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी, सीओ रामनगर एसके राय ने मसौली पुलिस द्वारा आयोजित असहाय एव राहगीरों को खाना वितरण किया। इस दौरान रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने भी भोजन वितरित किया।

दौरान ध्यान रखा गया कि लोगों के बीच मानक के अनुसार सोशल डिस्टेंस बना रहे। जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह एव पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने मसौली पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!