मुंबई । सिंगर श्वेता पंडित कोरोना वायरस के चलते इटली में फंस गई हैं। इस बीच उन्होंने एक विडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह वहां सेफ हैं। साथ ही कि क्या फेस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सुबह उठते ही उन्हें सबसे पहले ऐंब्युलेंस की आवाज सुनाई देती है। श्वेता ने बताया कि वह 1 हफ्ते से कमरे से नहीं निकली। पता ही नहीं चलता कि कब और किससे मिलने से हुआ। सर्दी-जुकाम दिखता है और डॉक्टर के पास जाने पर पता चलता है कि आईसीयू की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वायरस खतरनाक है और इटली में 8000 जानें जा चुकी हैं। उन्होंंने कहा कि उनकी खैरियत पूछने के लिए भारत से फोन आए। यह धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। भारत लकी है जो यह बीमारी वहां इतनी देर में पहुंची। श्वेता ने बताया कि इटली में यह वायरस इतना कैसे फैल गया। यह किसी को नहीं पता कि चीन से इतनी बड़ी तादात में इटली में कैसे फैल गया। उन्होंने बताया कि इन्फेक्शन का पता नहीं चलता और पता चलता है तो बहुत देर हो जाती है।
Related Posts
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट