कोरोना वायरस को लेकर जिले की सीमा हुई सील

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

बाराबंकी। कोरोना कोविड-19 वायरस को लेकर देश व प्रदेश की सीमाएं लाक डाउन है। जिससे बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जिला प्रशासन के द्वारा 14 दिन के लिए होम कारेटाइन यानी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था में कोठी प्रधान ने क्षेत्र के 6 सार्वजनिक भवनों का इस्तेमाल करने को लेकर डीएम को पत्र लिखा है। भवनों की साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था की भी दुरुस्त कराया गया। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र की क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोठी प्रधान माहजेबी ने पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय बक्सावां, कन्या पाठशाला कोठी, प्राथमिक विद्यालय छतौनी आदि सार्वजनिक भवनों का सरकार के द्वारा आइसोलेशन वार्ड बना बनाए जाने को लेकर डीएम आदर्श सिंह को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि पंचायत क्षेत्र 6 सार्वजनिक भवनों आइसोलेशन वार्ड बनाकर में प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य प्रांतों से आए व्यक्तियों को 14 दिन के लिए होम कारेटाइन करने में सहयोग किए जाने की बात कही गई है। जिससे इन बाहरी व्यक्तियों की निगरानी की जा सके। वही इनके द्वारा अन्य व्यक्तियों में संक्रामक रोग फैलने का खतरा न रहे। जिससे प्रधान के द्वारा इन भवनों की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था समेत एंट्री लावा दवाओं का छिड़काव कर व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

हाजी मुक्तदिर फरिश्ता बनकर पहुँचे, 203 दिहाड़ी मजदूरो को बाटे राशन


त्रिलोकपुर बाराबंकी। अगर मरहम लगा सको तो किसी गरीब के जख्मों पर ही लगाना, क्योंकि हकीम बहुत हैं बाजारों में अमीरों के इलाज की खातिर । जी हां हम बात कर रहे लॉक डाऊन के बाद उन मजदूरों की जो अब भूख मिटाने की व्यवस्था से जूझने लगे है ऐसे ही परिवारों की मदद के लिए शहर के हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी आगे आकर अपना खजाना खोल दिया है। सोमवार को 203 परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराए । जिसमे 5 किलो चावल 5 किलो आटा डेढ़ किलो दाल एक लीटर सरोसो का तेल शब्जी मसाला चाय पत्ती आदि है। जिसकी कीमत करीब 6 सौ रुपया है। फैजुल्लागंज स्थित अपने आवास के बड़े से हाल में टीम के सदस्यों कलीम, सलमान, रेहान, इरसाद, गुड्डू, हाफिज सुफियान, तौसीब समेत कई लोग राहत सामग्री कई पैकेट बनाने में मशगूल है। हाफ डाला के माध्यम से सबसे पहले फैजुल्लागंज में समाज सेवी और हज कमेटी के जिला कोषाध्यक्ष हाजी मुक्तदिर अंसारी गरीबो कई चैखट पर पहुच कर सामग्री उपलब्ध कराई। इसके बाद पीरबटावन और बड़ेल जाकर गरीबो परिवारों की भूख का इन्तिजाम किया। साम तक 203 परिवारों तक राहत सामग्री पहुचाई गयी। श्री मुक्तदिर ने बताया कि हमारा इरादा सुर्खिया बटोरना नही नही सोसल मीडिया पर लाइक कमेंट की जरूरत है। हमे गरीबो की दुआओ की दरकार है। बताया कि हमारा ये काम लॉक डाऊन तक चलेगा।

पुलिस के जवानों ने की गरीब परिवार की मदद

बाराबंकी। हिंदुस्तान में लोगो ने पुलिस का एक रूप देखते हुए आ रहे है लेकिन आज पुलिस का दूसरा भी रूप देखने को मिल रहा है। पुरी दुनिया कोरोना से भयभीत है ओर पुरे भारत मे लाक डाउन है कोई भी अपने घरो से नही निकल पा रहा है। ऐसे मे जिले की पुलिस अपने साथियों के साथ मिलकर गरीबो को खाना खिला रही है। जनपद के कई हिस्सों मे तो पुलिस बीमार मरीजो के इलाज के लिये अस्पताल भी पहुचाने का काम कर रही है। तो वहीं थाना कोठी मे पुलिस पीआरबी 1709 ने गरीब परिवार को राशन वितरित करते हुए मदद करने का काम किया है बताया जाता है कि पी आर बी भी के जवान अपने पास के पैसों से राहत सामग्री खरीद कर परिवार वालों को राहत सामग्री दिया इस दौरान सुधीर विक्रम सिंह समेत चालक अन्य लोग मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने दिया राहत सामग्री


बाराबंकी। जहाँ एक ओर कोरोना वायरस से दुनिया दहशत मे जी रही है ओर पुरा जनजीवन ठप्प पड़ा है हर कोई भूख से बेहाल है । एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश से मजदूर भूखे प्यासे हजारों किलो मीटर पैदल चलकर अपने घरो को लौट रहे है। तो वहीं जिले के हैदरगढ़ के रहने वाले समाजवादी पार्टी के युवा नेता पंकज यादव ने दर्जनों लोगों को राहत सामग्री देते हुए मदद करने का काम किया है आपको बता दें कि इस लॉकडाउन की स्थित में सैकड़ों परिवार ऐसे थे जो दिहाड़ी मजदूरी करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण करने का काम कर रहे थे  लॉकडाउन के चलते उनका काम ठप था   जिस को ध्यान में रखते हुए  पंकज यादव ने उनको राहत सामग्री देते हुए मानवता की मिसाल पेश की है तो वहीं इस कार्य की प्रशंसा क्षेत्र के लोग जमकर कर रहे हैं उनका कहना है कि ऐसी बुरी स्थिति में अगर उनकी मदद नहीं की जाए तो मानव शरीर का कोई मतलब नहीं।

लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे है सफर

हैदरगढ़ बाराबंकी। कोरोना संक्रमण दंश भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व झेल रहा है। भारत के प्रधानमंत्री लोेगों से हाथ जोड़कर अपील कर रहे है कि इस महामारी का कोई इलाज नही सिर्फ सावधानी ही इसका इलाज है, लोग घरों से बाहर न निकले घरेलू उपयोगी सामान प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा लोगों के घर पहुंचाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है इसके बावजूद भी लोग कोरोना जैसे घातक संक्रमण को चुनौती देकर अपने और अपने परिवार की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी लोग सफर करना नही छोड़ रहे है। सोमवार की सुबह कोरोना महामारी की खौफ से शहरों से अपने घर को पलायन कर रहे सैकड़ों लोग कोतवाली हैदरगढ़ के मुख्य चैराहे पर पहुंचे तो चैकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी यात्रियों को सेनेटाइज से हाथ धुलवाया उसके बाद साभी को लंच पैकेट वितरित किया इसके बाद सभी को गंतव्य तक भेजवाने का प्रबंध भी किया। उक्त शिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा, यही नही पुलिस का साथ दे रहे कुछ समाजसेवी संगठनों ने भी पुलिस का हाथ बटाया साथ-साथ लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जागरूक भी किया। इतना कुछ करने के बाद भी लोग पुलिस से नजरे बचाकर खुद की जान जोखिम में डाल ट्रकों और दुग्ध वाहनों पर बैठकर खतरनाक सफर करते रहे।

बाक्स
समाजसेवियों ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव
बाराबंकी। विकास खंड़ हैदरगढ़ अंतर्गत ग्रामसभा शुकुलपुर में सोमवार को समाजसेवियों ने करोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया इस दौरान समाजसेवी सुनील शुक्ला ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए हमें अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा और हमें घर से बाहर नहीं निकलना है जब हम बचेंगे तभी देश बचाएंगे। इस मौके पर समाजसेवी राजेंद्र यादव, तरुण यादव, मोनू, आनंद, प्रकाश, संजय यादव, आयुष शुक्ला, दर्शन यादव, रामकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

बाक्स
वितरित किया लंच पैकेटे
बाराबंकी। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन ने शहर के मोहल्ला लाजपतनगर, सरये बेगमगंज में पहुँचकर तहसील प्रशासन एवं र-क्रास सोसाईटी के सहयोग से जरूरतमंदो के घर भोजन के पैकेट का वितरण करावाया तथा लॅाक डाउन का पालन करने एवं करोना से बचाव के तरीके को बताया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0.मोहसिन के साथ भोजन पैकेट का वितरण करने वालो में मुख्यरूप से दानिष खान, फरहान वारसी, श्रीकान्त मिश्रा आदि कांग्रेसजन मुख्यरूप से मौजूद थे। वहीं गुलजार फाउंडेशन सचिव गुलजार बानो तथा अध्यक्ष आशा सिंह ने मलिन बस्ती में जाकर लोगों को माॅस्क बांटे तथा लोगों को जागरूक किया कि वह अपने घरों में रहे और खड़े हो तो फासले से खड़े हो। कोरोना वायरस के बारे में साफ-सफाई रखने की जानकारियां दिया। गुलजार फाउण्डेशन अपने हाथों से बनाए हुए मास्क जनता को उपलब्ध कराने में प्रयासरत है।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

 

Don`t copy text!