हिंदू क्या मुसलमान सभी ने अपनी श्रद्धा अनुसार राम लला के स्वागत के लिए तैयार।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी
मसौली बाराबंकी 22 जनवरी भगवान श्रीराम अपने नवीनतम भवन में प्रवेश की शुभ घड़ी आते आते जाति पांति के सारे बंधन टूट गये क्या हिंदू क्या मुसलमान सभी ने अपनी श्रद्धा अनुसार राम लला के स्वागत के लिए अयोध्या मार्ग पर दिल खोलकर कहीं तोरणद्वार कहीं भंडारे कहीं भजन कीर्तन आयोजित हुए यही नहीं प्रत्येक गाँव के पंचायत घर आंगनबाड़ी केंद्र विकास खंड कार्यालय प्राथमिक विद्यालय अस्पतालों क्या गरीब क्या अमीरों के घरों झोपड़ियां में केसरिया झंडो भगवान श्रीराम के होल्डिंग्स से पट गये ऐसी भक्ति भावना की आत्मभक्ति से लोगों के उमड़ी कि ऐसा लग रहा है कि राम जी इसी मार्ग से निकलेंगे ग्रामपंचायत रसौली के आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने शांति स्वरूप आर्य के नेतृत्व में यज्ञ हवन-पूजन प्रवचन का भव्य आयोजन किया वही ग्राम प्रधान मो0 जिआउलहक अंसारी व ग्राम प्रधान दादरा मो0 मोविन सिकंदर
ने मंदिरो से लेकर पुलिस सहायता केन्द्र से लेकर वाल पेंटिंग रोड की सजावट तक जिम्मेदारी निभाया ग्राम पंचायत सफदरगंज में समाज सेवी अमित गुप्ता,पूर्व प्रधान सुरेन्द्र चौधरी व धर्म पत्नी पूनम चौधरी ,संत प्रसाद यादव, डा0 पवन कुमार वर्मा ,गुड्डू हलवाई ,
क्षेत्र के जाने-माने प्रपट्रीडीलर मुन्ना कबाड़ी मो0 राफीक के नेतृत्व में भोजन प्रसाद वितरण व शोभायात्रा ग्राम में निकाली जायेगी ग्राम पंचायत चंदवारा में भगवान राम की आस्था ने सभी चुनावी रंजिश भूलकर भाईचारा में राम राज्य की मिशाल कायम की पूरा गांव केसरिया मय हो गया सफदरगंज चौराहा निवासी नेता ज्ञान सिंह यादव ने चौराहे पर भगवान राम की होडिंग लगा कर सजावट की तथा भंडारे के आयोजन की व्यवस्था में देखे गए चिंलौंकी प्रधान सोमनाथ राजपूत स्वागत गैट बनवा कर विभिन्न सराहनीय कार्य किया प्रताप गंज प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव अम्बौर
ग्राम प्रधान प्रतिनिध अकील अहमद आपने नेशनल फिलिंग सेंटर पर भगवान श्री रामचंद्र की होल्डिंग व झण्डा सजावट कर प्रसाद किया ग्राम पंचायत पल्हरी प्रधान प्रतिनिधि मो0 आलम द्वारा ग्राम में मंदिरो व रोड की सजावट करवाया एवं ग्राम पंचायत रहरामऊ अनिल वर्मा मुश्किनगर राहुल वर्मा, चंदवारा शैलेंद्र जयसवाल ,प्यारेपुर सरैया इंदु कुमार यादव, इचौलिया गुरसरन वर्मा, डमौरा राहुल,बघौरा प्रधान प्रतिनिध रमानन्द वर्मा ग्राम पंचायत विरौली में प्रधान अनिल वर्मा ने अपने पंचायत को केसरिया मय कर दिया वही क्षेत्र मे सभी ग्राम पंचायतो पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी आपने- आपने ग्राम पंचायतों लगे रहे तथा खण्ड विकास अधिकारी मसौली संस्कृता मिश्रा आपने क्षेत्र का भम्रण कर जायजा लेती रही कोतवाल सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह जैदपुर प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह सुरक्षा व्यवस्था में चुस्त दुरुस्त दिखे सफदरगंज की शोभा यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत जिला अध्यक्ष भाजपा अरविंद मौर्य भुल्लन वर्मा भाजपा नेता अम्बरीष रावत प्रमोद तिवारी आदि के सम्मिलित होने की संभावना है। यह जानकारी समाज सेवी अमित गुप्ता ने दी