बाराबंकी। थाना सुबेहा अन्तर्गत गुरूवार सुबह संदिग्ध अवस्था में एक 40 वर्षीय महिला आग में बुरी तरह से झुलस गई परिजनों ने गंभीर अवस्था में 108 एम्बूलेंस की मदद से सीएचसी हैदरगढ़ आये जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि गैस लीक होने के कारण उक्त हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना सुबेहा क्षेत्र के कैथी मजरे मुस्तफाबाद निवासी इमलती पत्नी पं शेष दत्त शुक्ला शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे कमरे में पूजा पाठ करने गई, कमरे में रखा एलपीजी गैस सिलेण्डर लीक था जिससे गैस पूरे कमरे में फैली हुई थी इमलती जैसे ही अगरबत्ती जलाने के लिए माचिस जलाई वैसे ही उसके कपड़े में आग लग गई और भरभरा कर जलने लगी। उक्त घटना के समय इमलती के पति खेत गये हुये थे और उनकी बेटी मधु किसी कार्य से पड़ोस के घर गई हुयी और जब वह वापस आई तो देखा की उसकी मां आग की लपेटो मे पीड़िता की पुत्री ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह महिला को बचाया और गंभीर अवस्था में डायल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ में भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद डाक्टरोें ने महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद राजधानी के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। वही इस सम्बन्ध में अस्पताल के अधीक्षक डा. जनुज से बात किया गया तो उनका कहना था कि महिला लगभग 60 प्रतिशत जल चुकी है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता 03/04/2020