उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शासन ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पद पर दी प्रोन्नति पहली तैनाती जनपद हापुड मैं
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। राजकीय पशु चिकित्सालय में उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात डॉ एन एन शुक्ला को शासन ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पद पर प्रोन्नति प्रदान करते हुए पहली तैनाती के रूप में जनपद हापुड़ मैं कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं बदायूं जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें कार्य मुक्त कर दिया शासन से मिली प्रोन्नति के उपरांत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एन एन शुक्ला ने हापुड़ जनपद पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया तथा सहसवान राजकीय पशु चिकित्सालय कार्य भार से भी मुक्त हो गए l
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*