सैय्यद शाह अब्दुर्रहमान चिश्ती का सालाना दो दिवसीय उर्स 16 और 17 फ़रवरी को

बाराबंकी। () सैयद शाह अब्दुर्रहमान साबरी चिश्ती अब्बासी अल-अलवी का 355वां वार्षिक दो दिवसीय उर्स पवित्र महीने शाबान-उल-मुज़म की 5 और 6 तारीख यानी 16 और 17 फ़रवरी को क़स्बा तीरगांव में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
उर्स की सरपरस्ती पूर्व सज्जादा नशीन अल्हाज सूफ़ी सैयद इज़हार अली करेंगे। सैयद मज़हर अब्बास ने सूचित किया है कि उर्स की तैयारियां चल रही हैं। उनके मुताबिक़ रहमानी मसीहा फाउंडेशन के तत्वावधान में 16 फरवरी को सूफ़ियाना मुशायरा और जश्न रहमान आयोजित किया जाएगा। जबकि 17 फरवरी को चादरपोशी,रस्म गुलपोशी और महफ़िल शमां के बाद क़ुल शरीफ़ का आयोजन किया जाएगा।
कन्वीनर मुशायरा मज़हर अब्बास के मुताबिक़ मुशायरे में सज्जादा ख़ानकाह अस्लमिया,हफ़ज़िया फ़ुरक़ान वहीद हाशमी,फ़ारुक़ जायसी,असर बहराईची, राशिद राही, डॉक्टर हारुन रशीद, डॉक्टर रेहान अलवी, मनमोहन सिंह दर्द,ख़ालिद सिद्दीक़ी, सुलेमान अख़्तर हाशमी, साहिल आरफ़ी,सलीम ताबिश,वक़ार काशिफ़, मज़हर अब्बास,क़मर सीतापुरी, मुजीब करनैल गंजवी,हाजी नसीर अंसारी, आदर्श बाराबंकवी, डॉक्टर हिमायत जायसी, डॉक्टर आमिल अशर्फ़ी और शकील ग्यावी शामिल रहेंगे।

Don`t copy text!