05 मार्च नेहरु युवा केंद्र बदायूं (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान जिला युवा अधिकारी के निर्देशन में

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। 05 मार्च।नेहरू युवा केंद्र बदायूं (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान जिला युवा अधिकारी के निर्देशन में विकासखंड समरेर के राधा कृष्ण महाविद्यालय कॉलेज के प्रांगण में प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।

इस प्रतियोगिता में विकासखंड समरेर के 10 ग्राम की टीम के युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया इस दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चार प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कबड्डी (बालक वर्ग) में कमा ग्राम की टीम ने ग्राम पंचायत समरेर को हरा कर विजेता रही तथा दिन के अंत में लंबी कूद (बालिका वर्ग) प्रथम स्थान मीनाक्षी, द्वितीय स्थान सुरती, तृतीय स्थान अनुपम ने प्राप्त किया। तथा 200 मी दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी राधा ,द्वितीय स्थान साक्षी, तृतीय स्थान अंशिका ने प्राप्त किया। इस दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में अतिथि श्री अनुज प्रताप सिंह , अशोक तोमर, संजीव कुमार श्रीवास्तव, अवनीश सोलंकी, रविंद्र पाल सिंह जी के द्वारा विजेता एवं उपविजेताओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया खेल के जरिए युवाओं का बौद्धिक विकास होता है एवं सभी युवाओं को किसी भी एक खेल को अपने जीवन से जोड़े रखना चाहिए। नेहरू युवा केंद्र बदायूं के लेखा कार्यक्रम एवं पर्यवेक्षक संजीव कुमार श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केंद्र की योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी साझा की । इस प्रतियोगिता में प्रमुखता अवनीश सोलंकी, सुनील कुमार, महिमा सिंह, संजीव कुमार, नीमा मिश्रा, सोनी देवी, सुभाष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन रविंद्र पाल सिंह जी ने किया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*

Don`t copy text!