उसहैत जबरन शिक्षकों पर टेबलेट व्यवस्था थोपना सरकार की तानाशाही -रामसेवक वर्मा

मुकीम अहमद अंसारी

उसावां। ब्लाक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ब्लाक के पांच सौ से अधिक शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षा मित्रों द्वारा धरना प्रदर्शन कर जबरन टेबलेट व्यवस्था थोपने समेत 21 मांगों से संबंधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा को सौंपा गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को तत्काल भेजने का आश्वासन दिया है धरना स्थल पर अध्यापकों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि सरकार जबरन टेबलेट व्यवस्था थोपने का कार्य कर रही है जबकि कुछ पुराने अध्यापक अध्यापिकाओं को कम्प्यूटर की ज्यादा जानकारी भी नहीं है। साथ ही अन्य संसाधनों की कमी के चलते यह टेबलेट व्यवस्था थोपना जनहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार संसाधन पूरे करे तब टेबलेट व्यवस्था थोपने का कार्य करे।

धरना स्थल पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा को अध्यापक अध्यापिकाओं ने अपना ज्ञापन मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम में संगठन के ब्लाक उपाध्यक्ष विजय कौशिक, मंत्री अरविंद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार शाक्य,सरवन सिंह,एन के पाठक, जितेन्द्र सिंह,अल्का सागर,माला मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, नवनीत सत्यम मिश्रा, जीशान खां, तथा अशोक कुमार सिंह विनोद पाल आदि मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*

Don`t copy text!