प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेरर्त्व में भारी पुलिस बल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सतर्क पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों एव बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया ।
शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेरर्त्व में सीआईएसएफ व पुलिस के जवानों ने सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रसौली, दादरा, जलालपूर,चंदवारा,सफदरगंज, रामपुर कटरा,सैदनपुर,मोहम्मदाबाद सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को सुरक्षित मतदान का संदेश दिया एवं चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने मतदाताओं को बिना प्रलोभन के निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही चेताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने ने लोगों को चुनाव व मतदान में पूरी तरह सुरक्षा देने का वादा करते हुए। शरारती तत्वों पर नजर रखने एव उनकी गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा।
उपनिरीक्षक कामता प्रसाद मिश्रा एवं हल्का प्रभारी पप्पू सिंह, हेड कांस्टेबल रणविजय सिंह आरक्षी आशीष चौहान, निरंजन प्रजापति, शिवरतन सिंह के नेतृत्व में रसौली कस्बे के मोहल्लो में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया व हल्का प्रभारी पप्पू सिंह ने कस्बा वासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें लोगों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहां की बिना किसी भय के आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करें