मतदान केंद्रों के बाहर सेल्फी प्वाइंट पर स्याही लगी उंगली के साथ फोटो खींचकर दिए हुए नंबर पर भेजनी थी

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान वाले दिन मतदान केंद्रों के बाहर सेल्फी प्वाइंट लगवाए गए थे। जहां पर मतदाताओं को सेल्फी पॉइंट पर जाकर स्याही लगी हुई अंगुली के साथ फोटो खींचकर दिए हुए नंबर पर भेजनी थी। फोटो खींचो इनाम पाओ प्रतियोगिता में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स के सेल्फी प्वाइंट पर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। दिन भर इन सेल्फी प्वाइंटस पर मतदाताओं में फोटो खींचने की होड़ लगी रही। सेल्फी प्वाइंट के साथ 2179 फोटो प्राप्त हुए। इन प्रविष्टियों में से लकी ड्रॉ द्वारा 21 भाग्यशाली विजेता मुकेश वशिष्ठ, रजत शाक्य, आदित्य रस्तोगी, वालेश अग्रवाल, तौफीक अहमद, अंकुश गुप्ता, रश्मि वार्ष्णेय, शादाब अंसारी, संजीव शर्मा, ज्ञान देव यादव, योगेंद्र कुमार, अनुराग पाठक, रामरक्ष पाल गुप्ता, नंदिनी वार्ष्णेय, विपुल गुप्ता, नाजिम अली, मनीषी गुप्ता, शालू रस्तोगी, केशव अग्रवाल, अनूप शर्मा एडवोकेट, युग गर्ग रहे। इन सभी विजेताओं को शीघ्र ही जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष रविंद्र मोहन अग्रवाल, प्रशासनिक निदेशक अनुपम वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल नादान, निशांत गोयल, सौरभ गुप्ता, अंशुल गुप्ता, श्याम अग्रवाल, गौरव वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, विकास गुप्ता, जितेंद्र वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, हर्ष रस्तोगी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!