एसडीएम ने जनता दरबार में सुनी लोगों की जन समस्याएं

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

बिसौली। उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल ने मंगलवार को जनता दरबार लगाकर अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने अधीनस्थों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम सरोरी निवासी नेत्रपाल पुत्र नेम सिंह का आरोप है कि गांव का ही राम बहादुर पुत्र चोखे सिंह उनकी भूमि पर अवैध कब्जा कर खेत की मेड तोड़कर अपने खेत में मिलना चाहता है। उन्होंने नायब तहसीलदार अच्छन खान को समस्या के निदान का निर्देश दिया। ग्राम महेरी निवासी प्रेमजीत पुत्र हुलशन सिंह का आरोप है कि खाता संख्या 930, 931 उनकी माताजी रामवती पत्नी हुलशन के नाम है। उनकी माताजी ने गंगा एक्सप्रेस वे के नाम कोई बैनामा नहीं किया है। उसके बाद भी एक्सप्रेस वे वाले उनके खेतों में से मिट्टी का खनन कर रहे हैं।एसडीएम ने तुरंत नायब तहसीलदार को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार अच्छन खान, स्टैनो जहीर आलम, कुलदीप पारासरी, बंटी, हरबिलास आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!